नीतीश कुमार के प्रयास से BJP के खिलाफ गोलबंद हो रहा है देश का विपक्ष: मंत्री विजेंद्र यादव
6/9/2023 1:19:47 PM

पटनाः बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निरंकुश सरकार के खिलाफ देश का विपक्ष गोलबंद हो रहा है।
विजेंद्र यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददताओं से बातचीत के दौरान विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि सभी दलों की सहमति से बैठक की तिथि 23 जून को तय की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही मुहिम का असर है कि देशभर के सभी विपक्षी दल भाजपा की निरंकुश सरकार के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा।
इस दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि विपक्षियों की एकजुटता से भाजपा पूरी तरह से भयभीत हो चुकी है। अभी से ही इन्हें सत्ता जाने का डर सताने लगा है लिहाजा इनके नेता आए दिन मीडिया में फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनमाने ढंग से बस किराया वसूलने वालों पर सरकार की पैनी नजर है। ऐसे लोगों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम