नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद: JDU नेता लेशी सिंह

Wednesday, Sep 13, 2023-03:45 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की वरिष्ठ नेता लेशी सिंह ने विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना बताया और दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं और देश की जनभावना है कि वह देश का नेतृत्व करें।

लेशी सिंह ने मंगलवार को यहां जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के सम्बंध में पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि इंडिया गठबंधन का अभी एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की गद्दी पर से उतारना है। प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण विषय नहीं है। निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है, कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहता है और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और अच्छाइयां मौजूद हैं। देश की जनभावना है कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें।

मंत्री ने कहा कि जी-20 की बैठक में राष्ट्रपति की ओर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रात्रिभोज में शिरकत करने दिल्ली गए थे, जहां देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई और इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार का व्यवहार और राजनीतिक शिष्टाचार ऐसा है कि वह सभी से सम्मानपूर्वक ही मुलाकात करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static