लालू यादव ने कहा- जातीय जनगणना होने से पहले RJD पीछे हटने वाला नहीं

Wednesday, Oct 06, 2021-12:09 PM (IST)

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर उनकी पार्टी शुरू से ही लड़ाई लड़ती रही है और जब तक यह हो नहीं जाता राजद इससे पीछे हटने वाला नहीं है।

लालू यादव ने राजद की 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के यहां अंतिम दिन मंगलवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जातीय जनगणना होने से पिछड़े समाज के लोगों का विकास होगा। जातीय जनगणना नहीं होने से बजट का आवंटन नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि इसके कारण पिछड़े समाज के लोग और पिछड़ते ही जा रहे हैं। राजद अध्यक्ष ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी। शुरू से ही इस लड़ाई को वह लड़ते रहे हैं और जब तक यह हो नहीं जाता तब तक राजद लड़ाई से हटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर उच्चतम न्यायालय में जो हलफनामा दी गई है, वह सही नहीं है।

लालू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कुमार कहते थे कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे ,वह उन्हीं से हाथ मिलाएंगे। कुमार अपनी कही हुई इस बात को अब भूल गए हैं। उनकी पार्टी जदयू ने ही समर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के साथ ही कुमार हैं तो ऐसे में कुमार को बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static