शराबबंदी पर बोले चिराग पासवान- अब तो गठबंधन के साथी ही नीतीश कुमार पर उठा रहे सवाल

1/16/2022 5:29:30 PM

 

पटनाः बिहार में शराबबंदी पर लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि अब तो गठबंधन के उनके साथी ही नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं और आपके (नीतीश कुमार) गृह ज़िले में जहां पर माना जाता है कि यहां संभवत: शासन प्रशासन मुस्तैद होना चाहिए लेकिन यहां ज़हरीली शराब पीने से मृत्यु हो रही है।

चिराग पासवान ने कहा कि यह दर्शाता है कि आपकी क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है। ये मृत्यु नहीं है, ये हत्या है। आप मृतक के परिवार से मुलाक़ात कीजिए। मुख्यमंत्री के शासन प्रशासन के नाक के नीचे यहां पनप रहा है। 

बता दें कि बिहार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नालंदा जिले में जहरीली शराब से 11 मौतें हो चुकी हैं। परसों मुझसे जहरीली शराब पर जदयू प्रवक्ता ने प्रश्न पूछा था। आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 11 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां सांत्वना देता तो आपके लिए अपराध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static