रूपेश हत्याकांडः भाई नंदेश्वर बोले- प्रशासन गिरफ्तारी करने में असमर्थ, CBI को सौंपनी चाहिए जांच

Friday, Jan 15, 2021-06:30 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में 12 जनवरी को इंडिगो प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना पर इंडिगो प्रबंधक के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम को सीबीआई को जांच सौंपनी चाहिए।

इंडिगो प्रबंधक के भाई ने कहा कि सीएम ने अल्टीमेटम दिया था कि 48 घंटे के भीतर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें लगता है कि पटना प्रशासन गिरफ्तारी करने में असमर्थ है। इसलिए, सीएम को सीबीआई को जांच सौंपनी चाहिए। वहीं नंदेश्वर सिंह ने कहा कि वह अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गए हैं। सीएम को अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान करनी चाहिए और अपने बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।

बता दें कि रूपेश हत्याकांड पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने खुद इस मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात की है और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही एक विशेष टीम बनाई गई है। पुलिस का मनोबल न गिराएं, यदि कोई अपना कर्तव्य पूरा नहीं करता है, तो कार्रवाई की जाती है। 2005 से पहले क्या हुआ करता था? बहुत अपराध हुआ। क्या आज भी ऐसा ही है?
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static