लालू के खिलाफ शिकायत करने वाले BJP MLA बोले- मुझे शारीरिक व मानसिक नुकसान की आशंका

Friday, Nov 27, 2020-06:20 PM (IST)

 

पटनाः भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान ने बिहार विधानसभा में कहा कि लालू प्रसाद जैसे ‘‘शक्तिशाली'' नेता का भंडाफोड़ करने के बाद उन्हें ‘‘शारीरिक एवं मानसिक नुकसान'' की आशंका है।

भाजपा विधायक को जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कथित तौर पर फोन किया था। पीरपैंती के विधायक पासवान ने यह दावा उस वक्त किया जब राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नवगठित विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। अपनी सीट से उठते हुए पासवान ने अध्यक्ष से कहा, ‘‘मैंने एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के टेलीफोन कॉल का खुलासा किया है। मुझे आशंका है कि मुझे और मेरे परिवार के लोगों को मुझे प्रलोभन देने वाले शक्तिशाली लोगों से शारीरिक एवं मानसिक क्षति पहुंचाई जा सकती है।''

वहीं ललन पासवान ने कल ही प्रसाद के खिलाफ राज्य निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। चारा घोटाला मामले में संलिप्तता के लिए रांची में सजा काट रहे प्रसाद ने मंगलवार को कथित कॉल करके पासवान से विधानसभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में ‘‘अनुपस्थित'' रहने के लिए कहा था। सदन में बयान देने के बाद पासवान ने कहा, ‘‘इस सदन के सदस्य के तौर पर मैं सुरक्षा की मांग करता हूं। इस तरह के खराब राजनीतिक माहौल में मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। अभी भी इस तरह की धारणा है कि कमजोर तबके के लोग बिक्री के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static