सचिव उद्योग विभाग की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक सम्पन्न

Tuesday, Dec 03, 2024-06:09 PM (IST)

Bihar News: सचिव उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गई। बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश के, स्टेज-1 के कुल 08 प्रस्तावों जिसमें संभावित पूंजी निवेश की राशि रू 193.01 करोड़ सन्निहित है, को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। 

साथ ही कुल 05 इकाईयों में सन्निहित रु 138.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त 02 करोड़ तक पूंजी निवेश के, स्टेज-1 के कुल 01 प्रस्ताव जिसमें संभावित पूंजी निवेश की राशि रू 01.69 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

बैठक में मेसर्स लीप एग्री लॉजिस्टिक्स (मधुबनी) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स संजीव वूलेन मिल्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स महुआ कोऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा टेक्नो फैब इंजीनियर्स, मेसर्स नेचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड इथेनॉल डिवीजन मेसर्स हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड-मुजफ्फरपुर यूनिट सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गई।

बैठक में बंदना प्रेयसी, सचिव उद्योग विभाग, आलोक रंजन घोष, उद्योग निदेशक उद्योग विभाग, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static