बिहार के थानेदार को SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने किया ससपेंड, छापेमारी के बाद मिली थी करोड़ों की संपत्ति
Sunday, Oct 31, 2021-06:07 PM (IST)

पटनाः बिहार के जक्कनपुर के रहने वाले पुलिस अधिकारी कमलेश प्रसाद शर्मा के चारों आवास पर इओयू ने शनिवार को छापा मारा था। छापेमारी में पता चला है कि थानेदार की सभी चल और अचल संपत्ति मिलाकर 2 करोड़ 32 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके बाद पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने थानेदार को ससपेंड कर दिया है।
बता दें कि EOU को छापेमारी के क्रम में 11 बैंक खातों के अलावा एक लॉकर भी मिला है जिसे फ्रीज कर दिया गया है। थानेदार और उसकी पत्नी के खातों में 92 लाख रुपए कैश बरामद हुए। इसी क्रम में यह भी पता चला कि शर्मा ने अपनी पत्नी के नाम से 2 फ्लैट भी खरीद रखे थे, जिसको खरीदने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए थे।