सुपौल में SSB जवानों ने जब्त किेए अवैध पटाखे, कारोबारी गिरफ्तार

Sunday, Oct 17, 2021-05:59 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के भीमनगर थाना क्षेत्र में आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान अवैध पटाखे के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने रविवार को बताया कि सीमा चौकी भीमनगर से सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल चंदन कुमार, विजय कुमार तथा अजय कुमार सीमा स्तम्भ संख्या 207/4 के पास नाका के लिए रवाना हुए। नाका के दौरान एक व्यक्ति भारतीय प्रभाग से नेपाल सीमा की ओर थैले में समान रखे जा रहा था।

उस पर नाका पार्टा द्वारा घेरते हुए उसके सामानों की तलाशी ली गई, जिसमें अवैध पटाखे जब्त किए गए। गुप्ता ने बताया कि एसएसबी की इस कार्रवाई में कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कारोबारी की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के भीमनगर गांव निवासी भारत भूषण झा के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static