पश्चिम चंपारण में SSB जवानों ने 1 किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

1/5/2021 4:22:12 PM

 

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल अंतररष्ट्रीय सीमा से सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने करीब एक किलोग्राम चरस बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसएसबी की 21वीं बटालियन के निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि नेपाल के सुस्ता के निकट भारतीय सीमा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कम्पार्ट संख्या 26 के पास गश्त के दौरान बल के जवानों ने नेपाल की सीमा से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।

इस दौरान व्यक्ति के थैले से 990 ग्राम नेपाली चरस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान नेपाल में नवल परासी जिले के दिनेश कुम्हार के रूप में की गई है।

शर्मा ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद बल के जवानों ने उचित कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तस्कर को जब्त चरस के साथ स्थानीय वाल्मीकिनगर थाना को सौंप दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत करीब तीस लाख रुपए बताई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static