यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला, कल से सहरसा-अमृतसर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

Wednesday, Jun 15, 2022-05:24 PM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सहरसा से अमृतसर के बीच एक तरफा विशेष गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चन्द्रशेखर प्रसाद ने बताया कि यह गाड़ी 16 जून को सहरसा से 08.45 बजे सुबह अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी भाया बछवाड़ा, विद्यापतिधाम, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, भटनी, अंबाला कैन्ट, लुधियाना और जालंधर सिटी होते हुए अमृतसर जाएगी।

वहीं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस विशेष रेलगाड़ी में 22 सामान्य श्रेणी तथा 2 एसएलआर सहित 24 डिब्बे होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static