मधेपुराः 66 साल के बुजुर्ग को सांप ने डंसा.. तो सबक सिखाने के लिए खूंटे से बांध दिया सांप
Saturday, Oct 01, 2022-06:11 PM (IST)

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले से अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां पर एक 66 साल के बुजुर्ग को सांप ने डस लिया तो बुजुर्ग ने सांप को सबक सिखाने के लिए उसे पकड़ लिया। इतना ही नहीं सांप को पकड़कर खूंटे से बांध दिया। वहीं इस घटना के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसाढ गांव की है। मृतक की पहचान 66 वर्षीय रामेश्वर मंडल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने घर में करची का बोझ उठा ही रहे थे कि उस करची के ढेर से 3 सांप निकले। इसी बीच एक सांप ने उनको डस लिया, लेकिन बुजुर्ग ने हिम्मत नहीं हारी और एक सांप को पकड़ लिया। सांप को पकड़कर वह अपने दरवाजे पर लाए और उसे खूंटे से बांध दिया।
वहीं जब इस घटना की खबर परिजनों को मिली तो उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए मधेपुरा अस्पताल में रेफर कर दिया। मधेपुरा ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।