जमुई में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
Sunday, Feb 28, 2021-05:30 PM (IST)

जमुईः बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नक्सल प्रभावित रोपाबेल गांव में छापामारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान झारखंड निर्मित 10 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर सुनील शाह को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।