भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थिति नियंत्रण में: DSTTE बोले- रैगिंग को लेकर बढ़ेगी सख्ती
Saturday, Nov 30, 2024-05:58 AM (IST)
Patna News: हाल ही में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच हुए संघर्ष की खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में दृष्टिगोचर हुई हैं। उक्त के संबंध में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक-सह-विशेष सचिव द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए बताया गया कि यह घटना दुःखद है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। निदेशक ने सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हुए बताया कि संस्थान की स्थिति नियंत्रण में है। शैक्षणिक गतिविधियाँ और नियमित कार्य सुव्यवस्थित रूप से शुरू हो चुकी हैं। घायल हुए व्यक्तियों की स्थिति ठीक है। इसके अलावा विभाग नियमित रूप से प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों के साथ संपर्क में है।
वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए विभाग से दो अधिकारियों को भी भागलपुर भेजा गया था। Video Conferencing के माध्यम से प्रिसिंपल और फैकल्टी के साथ उक्त से संबंधित संवाद स्थापित किया गया है। निर्देश दिया गया है कि इस अभियंत्रण संस्थान में Anti Ragging Squad को पहले से अधिक सक्रिय किये जाने की आवश्यकता है। CCTV कैमरे आदि से खासकर हॉस्टल में छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी Activate Windows नजर रखी जा रही है साथ ही GPS Location share करते हुए रात्रि में Inspection की प्रक्रिया सुचारू रूप से की जा रही है। विभाग द्वारा बताया गया कि कहीं भी Ragging जैसी घटना होते पाये जाने पर गया कि कहीं भी Ragging जैसी घटना होते पाये जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है।
भागलपुर जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए विभाग से संबद्ध सभी संस्थानों को उच्च स्तरीय निर्देश दिये गये हैं। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग छात्रों की शिक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है एवं भागलपुर इंजिनियरिंग कॉलेज के उच्च मानकों को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।