मिथिला को बड़ी सौगात: सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल परियोजना को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण

Thursday, Oct 02, 2025-07:07 PM (IST)

पटना: मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली रेल लाइन परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के शुरू होने से सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही तिरहुत और कोसी प्रमंडल के बीच आवागमन पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने दी जानकारी

बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री और सुपौल के विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

2007 में हुआ था शिलान्यास, 16 साल से अटका था प्रोजेक्ट

करीब 188 किलोमीटर लंबे इस रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास वर्ष 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा किया गया था। लेकिन 16 साल गुजर जाने के बाद भी न तो भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो सकी और न ही पर्याप्त बजट मिला। कई सालों तक यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही।

अब पटरी पर लौटेगी योजना

अब जब रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है, तो भू-अर्जन की कार्रवाई और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना को सीमावर्ती इलाकों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों को लंबे समय से एक बेहतर रेल कनेक्टिविटी का इंतजार था, जो अब पूरा होने जा रहा है।

क्या होगा फायदा?

इस रेल लाइन के बन जाने से तिरहुत से कोसी तक की दूरी कम होगी। लोगों को सड़क मार्ग की मुश्किलों से राहत मिलेगी। साथ ही व्यापार और सामाजिक संपर्क भी पहले से मजबूत होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रोजेक्ट सीमावर्ती इलाकों की आर्थिक प्रगति में भी सहायक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static