Motihari News: शराबबंदी कानून में ढिलाई बरतने पर SHO निलंबित, SP ने की बड़ी कार्रवाई

Saturday, Mar 01, 2025-06:18 PM (IST)

Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में विफल होने पर पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार को शनिवार को निलंबित (SHO Suspended) कर दिया गया है।    

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें शराबबंदी कानून के उल्लंघन और अन्य मामलों में लापरवाही के आरोप शामिल थे। इन शिकायतों की जांच के बाद, यह पाया गया कि थानाध्यक्ष ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं किया था और शराब के अवैध कारोबार को रोकने में विफल रहे थे। इस मामले में पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक चंपारण परिक्षेत्र बेतिया हरीकिशोर राय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है।    

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि शराब के विरुद्ध लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static