Darbhanga News: दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की एक लैपटॉप और 47 मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Thursday, Feb 27, 2025-05:36 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार में दरभंगा जिले में चोरी की एक लैपटॉप और 47 मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की घटना घटित होने के आरोप पर अंकित कांड संख्या 186 /24 में वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी दिनेश महतो को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनेश महतो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर जिस मोबाइल दुकानदार से मोबाइल उसके द्वारा खरीदा गया था उस दुकान पर छापेमारी की गई। जहां से चोरी के 46 अन्य मोबाइल एवं एक लैपटॉप को बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि मोबाइल दुकानदार मोरो थाना क्षेत्र के खपरपूरा गांव निवासी राहुल कुमार बैठा को भी गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static