Bihar Election 2025:''बिहार के सिंघम'' रहे शिवदीप लांडे, अब ठोकेंगे चुनावी ताल; अररिया से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Monday, Oct 13, 2025-08:31 PM (IST)

पटना/अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में अब एक बड़ा नाम एंट्री ले चुका है — पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) ने अररिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

“सुपरकॉप (Supercop of Bihar)” के नाम से मशहूर लांडे ने सोमवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन के लिए एनआर कटवा लिया (Nomination Paper Collected) और कहा कि वे शुक्रवार को औपचारिक तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे।

"जाति-धर्म से ऊपर उठकर करें मतदान" – Shivdeep Lande का जनता से संदेश

लांडे ने जनता से अपील की — “वोट जाति-धर्म से ऊपर उठकर ऐसे उम्मीदवारों को दें जो वास्तव में विकास (Development) की बात करें।”
उन्होंने कहा कि उनका मकसद राजनीति में आकर सिस्टम में सकारात्मक बदलाव (Positive Change in Politics) लाना है।

“Hind Sena का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, इसलिए उतरा हूं निर्दलीय”

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी हिंद सेना (Hind Sena Party) का रजिस्ट्रेशन निर्वाचन आयोग (Election Commission) में कराया था, लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी मंजूरी नहीं मिली।
उन्होंने कहा — “जब सिस्टम से बदलाव नहीं आया तो मैंने खुद मैदान में उतरने का निर्णय लिया।”

समर्थकों से बोले – “जो लड़ना चाहते हैं, मैं खुद कैंपेन करूंगा”

लांडे ने अपने समर्थकों से कहा कि अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है, तो वे उनके लिए पर्सनली कैंपेन (Personal Campaign) करेंगे।
वे पहले भी अररिया में बतौर पुलिस अधिकारी (Police Officer in Araria) सेवा दे चुके हैं और अब जनता के प्रतिनिधि के रूप में फिर से सेवा करने का इरादा रखते हैं।

जानिए कौन हैं Shivdeep Lande? 

2006 बैच के बिहार कैडर (Bihar Cadre IPS 2006 Batch) के अधिकारी शिवदीप लांडे ने पिछले साल VRS (Voluntary Retirement) लिया था।
महाराष्ट्र में जन्मे लांडे ने इंजीनियरिंग (Engineering) की पढ़ाई के बाद UPSC (UPSC Exam) पास किया। पहले उनका चयन IRS (Indian Revenue Service) में हुआ था, लेकिन बाद में दोबारा परीक्षा देकर उन्होंने IPS (Indian Police Service) हासिल की और बिहार कैडर मिला। अपने सख्त एक्शन और जनसेवा की छवि के कारण वे लोगों के बीच “Dabang IPS Officer” के रूप में लोकप्रिय हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static