पटना पहुंचा स्व. शरद यादव का अस्थि कलश, RJD प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Saturday, Feb 04, 2023-01:31 PM (IST)

पटनाः महान समाजवादी नेता स्व. शरद यादव का अस्थि कलश आज पटना पहुंचा। पटना एयरपोर्ट से अस्थि कलश सीधे राजद प्रदेश कार्यालय लाया गया। अस्थि कलश के साथ शरद यादव के पुत्र शांतनु और पुत्री सुभासनी यादव मौजूद रहे। राजद प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवनानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दकी, आलोक मेहता सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने शरद यादव के अस्थि कलश को श्रद्धांजलि दी। 

PunjabKesari

तेजस्वी ने शरद यादव के मूल्यों को किया याद 
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने शरद यादव के मूल्यों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह समाजवाद को लेकर शरद यादव का संघर्ष रहा उसे कभी भुला नहीं जा सकता। वहीं मोतिहारी में एएनआई की छापेमारी को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा छापेमारी चल रही है तो उसमें बोलना क्या है। इसके अलावा केके पाठक के वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा पहला "वीडियो हमने देखा है लेकिन दूसरा वीडियो नहीं देखा, पहला वीडियो जो है इस तरह का बिहेवियर बर्दाश्त करने लायक नहीं होना चाहिए।" 

PunjabKesari

6 फरवरी को मधेपुरा में होगी प्रार्थना सभा
उधर, राजद प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश सीधे मधेपुरा के लिए रवाना हुआ, जहां रास्ते में कई श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अस्थि कलश शाम को दरभंगा पहुंचेगा। रात्रि विश्राम दरभंगा में करने के बाद 5 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न गांधी चौक दरभंगा से मधुबनी, सुपौल एवं सहरसा जिला होते हुए 6 बजे शाम को मधेपुरा स्थित स्व. शरद यादव जी के आवास पहुंचेगा जहां आम लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। 6 फरवरी को दिन में 11 बजे मधेपुरा स्थित रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान में प्रार्थना सभा होगी जिसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static