शर्मनाक: बिहार में मोबाइल चोरी के आरोप में 11 साल के बच्चे को नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल
Saturday, Jun 29, 2024-11:11 AM (IST)
जमुईः बिहार के जमुई जिले में मोबाइल चोरी करने के आरोप में नाबालिग बच्चे को नग्न कर पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चे को नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस घटना के बाद से बच्चा सहम गया। बच्चे ने बताया कि आरोपियों द्वारा सुनसान जगह पर ले जाकर उसे नग्न कर पीटा गया। इधर, पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि नाबालिग के परिजनों के द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098 नंबर पर इस घटना की जानकारी दी गई थी, जिसमें 11 साल के नाबालिग बच्चे को नग्न कर पीटने की शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।