गोहिल बोले- अपना घर रोशन कर और नीतीश का घर जलाकर ‘चिराग'' को बुझाना चाहती है BJP

11/1/2020 4:25:55 PM

नई दिल्ली/पटनाः कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में लोजपा (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) के पीछे भाजपा (BJP) का हाथ होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस ‘चिराग' के जरिए अपना घर रोशन करना चाहती है और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का घर जलाना चाहती है तथा फिर ‘चिराग' को बुझाना चाहती है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि अगर चिराग पासवान को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का समर्थन नहीं है तो फिर उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से बाहर क्यों नहीं किया गया?

गोहिल ने यह दावा भी किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में पाकिस्तान और पुलवामा का मुद्दा नहीं चलेगा क्योंकि जनता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के राजनीतिक बोझ (बैगेज) रहित चेहरे और कांग्रेस (Congress) के शासन के अनुभव को समर्थन देना तय कर चुकी है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार से लोग बहुत परेशान हैं और परिवर्तन चहते हैं। दूसरी तरफ, एक सकारात्मक एजेंडे के साथ महागठबंधन जनता के बीच है और लोग इससे खुश हैं। पूरी उम्मीद है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी।''

यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन के कितनी सीट जीतने की उम्मीद है तो गोहिल ने कहा, ‘‘मैं हवाबाजी नहीं करता और ज्योतिषी भी नहीं हूं। बिहार की जनता ने ठान लिया है तो बदलाव होकर रहेगा।'' पाकिस्तान के कुछ नेताओं के पुलवामा हमले से जुड़े हालिया बयानों और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से विपक्षी दलों को घेरने को लेकर कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस तरह के मुद्दों का बिहार चुनाव में कोई असर नहीं होगा। चिराग पासवान के नीतीश कुमार पर हमलों को लेकर कटाक्ष करते हुए

गोहिल ने कहा, ‘‘भाजपा (BJP) के एक हाथ में ऐसा चिराग है जिससे वो अपना घर रोशन करना चाहती है, जदयू का घर जलाना चाहती है और फिर उसी चिराग को बुझाना चाहती है।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा के दूसरे हाथ ओवैसी हैं जिनका वह धर्मनिरपेक्ष नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहती है। लेकिन भाजपा के ये ‘ठगबंधन' बेनकाब हो चुके हैं।'' गोहिल ने सवाल किया, ‘‘अगर भाजपा चिराग को नीतीश कुमार के खिलाफ इस्तेमाल नहीं कर रही है तो फिर उन्हें राजग से बाहर क्यों नहीं करती है?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static