शैलेश हत्याकांड का खुलासाः पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई तरह के हथियार बरामद

Wednesday, Aug 17, 2022-01:34 PM (IST)

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शैलेश यादव हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने शैलेश यादव की हत्या लूट के लिए की थी। वहीं पुलिस को अपराधियों के पास कई तरह के हथियार बरामद हुए है।

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शैलेश यादव हत्याकांड के बाद एक टीम बनाई गई। टीम ने टेक्निकल आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने कुछ अपराधियों को दूसरे राज्य से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इस पुरे हत्याकांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अपराधियों के पास 8 एमएम के 5 जिंदा कारतूस,12 बोर के 24 जिंदा कारतूस, 2 देशी पिस्टल,3 देशी कट्टा, हत्या में प्रयोग हुए 2 मोटर साइकिल, 7.62 एमएम के 75 जिंदा कारतूस और मृतक के 2 मोबाइल फोन बरामद किए है।

बता दें कि अपराधी पहले भी हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई तरह के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधियों की पहचान केशव, अतुल पांडे, अमित लाल उर्फ बबलू, सुमित कुमार और बीरबल कुमार के रूप में हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static