BJP बोली- जिन्ना की तारीफ करने वालों को टिकट देकर अलगाववादियों की भाषा बोल रही कांग्रेस

Sunday, Oct 18, 2020-09:58 AM (IST)

पटनाः भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस मोहम्मद अली जिन्ना को समर्थन देने वालों को टिकट देकर और अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करके अलगाववादियों की भाषा बोल रही है।

हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस अलगाववादियों की भाषा बोल रही है। यह शर्मनाक है। कभी कांग्रेस जिन्ना की तारीफ करने वालों और उनकी तस्वीर पर गर्व करने वालों को टिकट देती है, तो कभी अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की बात करती है।'' उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता, जिन्ना की तारीफ करने वाले को टिकट देने और अनुच्छेद-370 की बहाली की वकालत को लेकर कांग्रेस पार्टी को कभी क्षमा नहीं करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा ‘‘कांग्रेस के लोग यह बताएं कि बिहार में जब वे जनता के बीच जाएंगे तब क्या उनके गठबंधन के एजेंडे में अनुच्छेद 370 को फिर से लाने की बात है? उन्हें बिहार की जनता को यह बताना होगा।'' उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है। हुसैन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है की नीतीश कुमार की अगुवाई में अपार बहुमत से राजग विधासभा चुनाव जीतेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static