Bihar Election 2025: "शहरी नक्सली की भाषा बोल रहे हैं...", राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर बोले शाहनवाज हुसैन

Wednesday, Nov 05, 2025-04:10 PM (IST)

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बुधवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और उन पर "शहरी नक्सली की भाषा बोलने" का आरोप लगाया।

देश से माफी मांगे राहुल गांधी- Shahnawaz Hussain
शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की और आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों ने सशस्त्र बलों का "मनोबल गिराया" है। हुसैन ने कहा, "राहुल गांधी अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने सेना को भी नहीं बख्शा। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा करके उन्होंने सेना का मनोबल गिराया है। जनता उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी।"कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दोनों पर निशाना साधते हुए हुसैन ने कहा, "लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन न तो मुख्यमंत्री का पद खाली है और न ही प्रधानमंत्री का। प्रधानमंत्री लंबे समय तक देश की सेवा करते रहेंगे। बिहार में, एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है और सरकार बनाएगा। अमित शाह जी ने कहा है कि एनडीए 160-180 सीटें जीतेगा। राहुल गांधी प्रचार करते नहीं दिख रहे।"

शाहनवाज हुसैन की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी के बाद आई है, जिसने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के कुटुंबा में विवाद खड़ा कर दिया था। मंगलवार को एक चुनावी रैली में, गांधी ने दावा किया कि भारतीय सेना "देश की 10% आबादी के नियंत्रण में है," और जाहिर तौर पर इस संस्थान में उच्च जातियों के प्रभुत्व की ओर इशारा किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static