बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए शाहनवाज और मुकेश सहनी

Friday, Jan 22, 2021-10:07 AM (IST)

पटनाः भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और बिहार के मंत्री मुकेश सहनी को राज्य विधान परिषद की दो सीटों के उपचुनाव में गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

बिहार में सत्ताधारी राजग के प्रत्याशी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन और राजग के घटक विकासशील इन्सान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बिहार विधान परिषद की इन दोनों सीटों के लिए मतदान 28 जनवरी को निर्धारित किया गया था। लेकिन, नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को हुसैन और सहनी के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

वहीं नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी को दोनों को पटना प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। बता दें कि हुसैन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा खाली की गई सीट से जबकि मुकेश सहनी ने पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static