सारण में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवती समेत सात गिरफ्तार; आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Saturday, Oct 26, 2024-11:56 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_12_09_052927817single433.jpg)
छपरा: बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर तीन युवती सहित कुल सात लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, मढ़ौरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आदित्य होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने तीन जोड़ों समेत 7 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थाना प्रभारी राहुल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के होटल में छापेमारी की। इस छापेमारी में तीन युवती सहित कुल सात लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि होटल के कमरे की तलाशी में पुलिस ने सेक्स वर्धक दवाएं सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सबको जेल भेज दिया है।