डॉ भीमराव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, गायघाट में स्कूल प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Wednesday, Jan 08, 2025-05:12 PM (IST)
पटना: बीती 7 जनवरी 2025 को डॉ भीम राव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, गायघाट, पटना में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन नंदकिशोर यादव, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के संयोजक एवं प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार बिनय की उपस्थिति में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी राणा बैजनाथ कुमार सिंह, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मधुलिका सहित अन्य सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में विद्यालय के विकास कार्य, छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, सुविधाओं के विस्तार एवं अन्य व्यवस्थागत विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष ने विद्यालय में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा इसे उच्च स्तर का बताया। उन्होंने विद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।