भीमराव अंबेडकर जयंती पर ''भीम संवाद'' का आयोजन, सीएम नीतीश ने दिया सबके लिए काम करने का संदेश
Sunday, Apr 13, 2025-08:42 PM (IST)

पटना: राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में रविवार, 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जेडीयू द्वारा ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में दलित समाज के हजारों लोग बिहार के कोने-कोने से जुटे और बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन: "हम सबके लिए कर रहे हैं काम"
सीएम नीतीश कुमार ने मंच से अपने पुराने सहयोगी अशोक चौधरी को बधाई देते हुए कहा, “भाई कहां हैं? खड़ा होइए... हम लोगों के साथ हैं और शानदार काम कर रहे हैं।” नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग तक विकास पहुंचाना है और यह काम पूरी निष्ठा से किया जा रहा है।
“संविधान निर्माण मामूली बात नहीं थी” – नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह उनके घर भी कई बार जा चुके हैं और परिवार से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी का योगदान अमूल्य है और उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने लालू यादव और राबड़ी देवी की पूर्व सरकारों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले किसी ने काम नहीं किया, लेकिन जब उनकी सरकार बनी, तब से सभी वर्गों के लिए लगातार कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल की यात्रा के दौरान जहां भी कमियां दिखीं, वहां तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए।
ललन सिंह बोले: “नीतीश बाबासाहेब के रास्ते पर चल रहे हैं”
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नवंबर 2005 से ही नीतीश कुमार ने ‘न्याय के साथ विकास’ का नारा देकर दलित, पिछड़े और महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण देने की पहल ऐतिहासिक रही है।
2024 के बाद फिर से उम्मीदों की उड़ान
भीम संवाद का आयोजन जेडीयू द्वारा दूसरी बार किया गया है। पहली बार यह 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व हुआ था, जिसमें एनडीए को दलित वोट बैंक से खासा लाभ मिला था। अब पार्टी को उम्मीद है कि 2025 विधानसभा चुनाव में भी यही समर्थन फिर से मिलेगा।
अशोक चौधरी ने कहा – “नीतीश कुमार हैं सबके विकास के मानस पिता”
कार्यक्रम के संयोजक अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को ‘मानस पिता’ बताया और कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास की राह पर बिहार को आगे बढ़ाया है।