सारणः ग्रामीणों ने झाड़ियों से बरामद किया किशोरी का शव, प्राथमिकी दर्ज

Thursday, Sep 02, 2021-06:01 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सोनपुर थाना क्षेत्र में झाड़यिों से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है।

मृतका की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के सिताबगज गांव निवासी अवधेश साह की 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में एक छात्र और एक छात्रा को हिरासत लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static