सारण पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश, 2 अपराधियों को हथियार और लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

Tuesday, Jul 30, 2024-06:27 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति से हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, दो कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आमडाढ़ी गांव के समीप स्थित रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लगभग 10 दिन पूर्व बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिनके द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सूचना के आधार पर घटना में शामिल 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव निवासी गोलू तिवारी एवं सीवन जिले के महराजगंज थाना के पिपरा कला गांव निवासी अभिषेक कुमार पाण्डेय के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, दो कारतूस एवं मोबाइल फोन बरामद किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static