सारणः चाय बनाने के दौरान घर में लगी आग, वृद्ध दादी सहित गंभीर रूप से झुलसी 2 बच्चियां

Monday, Aug 23, 2021-12:42 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में रविवार को चाय बनाने के क्रम में आग लग गई। इस घटना में दो बच्चों सहित उनकी वृद्ध दादी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गौरियां छपरा गांव निवासी गौतम राय की 60 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी गैस के चूल्हे पर चाय बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप से रिसाव होने से आग लग गई जिसमें चपेट में चंदवती देवी आ गई। दादी को जलता देख कर उन्हें बचाने पहुंची पांच वर्षीय संजू कुमारी और तीन वर्षीय संध्या कुमारी भी इस घटना में जल गई।

सू्त्रों ने बताया कि घर में मौजूद परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। झुलसे लोगों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static