सारण: पानी से भरे गड्ढे में पैर फिसलने से गिरा व्यक्ति, मौत
Sunday, Nov 22, 2020-04:41 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पकहां गांव में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में गिर कर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पकहां गांव निवासी स्व. बल्लम महतो का 50 वर्षीय पुत्र हरेंद्र महतो शौच करने के लिए अपने घर से बाहर गया था। जहां पैर फिसलने से वह जेसीबी मशीन द्वारा काटे गए पानी भरे गड्ढे में गिर गया।
इस हादसे में हरेंद्र की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।