सारण: बैंक लूट कांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, 68 हजार नगदी एवं मोटरसाइकिल बरामद

Monday, Jun 24, 2024-05:40 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बैंक लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि गत तीन जून को अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 

इसके बाद मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा पूर्व में लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों की भी जानकारी दी थी, जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम लगातार छापामारी कर रही है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापामारी के दौरान एसटीएफ की टीम ने परसा थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह गांव निवासी लूट में शामिल अपराधी सुल्तान अली उर्फ मोहरर्म को बैंक से लूटी गई राशि में से 68 हजार 300 रुपए, लूट के दौरान प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध भा.द.वि की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static