संजय झा ने पूजा-अर्चना कर सिमरिया धाम के विकास का किया कार्यारंभ, समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश

Wednesday, Jun 07, 2023-02:07 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण की जल संसाधन विभाग की योजना का आज विशेष पूजा-अर्चना कर कार्यारंभ किया। साथ ही स्थल निरीक्षण कर योजना को निर्धारित समय पर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

जल संसाधन मंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज बेगूसराय जिला अंतर्गत सिमरिया में गंगा तट पर स्थित मुक्तिधाम (अंतिम संस्कार स्थल) का निरीक्षण किया और यहां सुविधाओं के विकास के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बेगूसराय के जिलाधिकारी और जल संसाधन विभाग, बिहार के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

PunjabKesari

बता दें कि हरिद्वार के हरकी पौड़ी धाम के तर्ज पर बिहार में भी बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम को भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने आज सिमरिया धाम पर सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static