"नीतीश की गोद में जा बैठे हैं लालू"... सम्राट चौधरी ने पूछा- NDA से कितनी हार चुकी RJD, याद भी है?
Monday, Jul 31, 2023-04:42 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का अपना वोट बैंक क्या है यह उनको पता चल गया है। बीजेपी ने उनको कितनी बार हराया है। नीतीश कुमार के साथ जाकर उन्होंने यह जता दिया है कि अब उनका वोट बैंक खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि लालू जी कितना भी कुछ कर लें लेकिन कुछ होने वाला नहीं है।
"नीतीश की गोद में बैठे हैं लालू"
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि लालू जी की सक्रियता राजनीति में बढ़ी है लेकिन जेडीयू वाले ने उनको फंसाया और बचाया है। एनडीए से कितनी बार हारे हैं लालू उन्हें याद भी है? नीतीश जी राजनीति से अप्रसांगिक हो चुके हैं। लालू यादव को फंसाने वाले भी नीतीश और जेल भेजने वाले भी नीतीश। लालू जी नीतीश की गोद में बैठे हैं। लालू और नीतीश का दिन लद चुका है। चौधरी ने कहा कि लालू यादव बीमार है, उन्हें आराम करना चाहिए। जेडीयू के लोग लालू जी को पंजीकृत अपराधी कहते थे। एक पंजीकृत अपराधी कैसे किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है? यह भी जांच का विषय है।
"नीतीश बाबू से बिहार नहीं संभल रहा"
जेडीयू के भाईचारा यात्रा पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू इसमें क्या करेगी कांग्रेस और आरजेडी का वोट बैंक है इसमें। नीतीश जी का इंटरेस्ट राजद और कांग्रेस के वोट बैंक को तोड़ने का भी है। राजधानी पटना में दिनदहाड़े गोली चलने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार बुरी तरह जल रहा और नीतीश जी आराम कर रहे हैं। नीतीश बाबू से बिहार नहीं संभल रहा है। भाजपा नेता की हत्या हो रही है। दलित बहन के साथ अत्याचार हो रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में NDA को बड़ा झटका, चुनाव से पहले 2 दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन ।। Bihar Politics
