कटिहार गोलीकांड को लेकर सम्राट चौधरी का CM पर निशाना, कहा- नीतीश कुमार से अब नहीं संभल रहा बिहार

Sunday, Jul 30, 2023-04:32 PM (IST)

पटनाः बिहार में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है और देश घूमने चले हैं। 

मणिपुर घटना का जायजा लेने वहां पहुंची विपक्ष की टीम पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर वहां का जायजा लेना समाप्त हो गया होगा तो इनको अररिया, दरभंगा, कटिहार के साथ पश्चिम बंगाल राजस्थान ऐसे तमाम जगहों पर भी जाना चाहिए। यह सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।  

वही केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठले के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी अब नीतीश कुमार से कोई समझौता नहीं करेगी, उनकी व्यक्तिगत बात हो सकती है। लेकिन बीजेपी के नीतीश कुमार का वापसी कभी नहीं हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static