Liquor Ban: जीतन राम मांझी के बयान पर बोले सम्राट चौधरी- शराब से बैन हटाने के पक्ष में नहीं BJP
Saturday, Dec 02, 2023-06:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी खत्म करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार आएगी तो सबको पीने के लिए फ्री छोड़ देंगे। वहीं, मांझी के इस बयान पर सियासत भी तेज हो गई है। इस पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि वह शराबबंदी के समर्थन में हैं। भारतीय जनता पार्टी शराब से बैन हटाने के पक्ष में नहीं है।
"भाजपा की सरकार आई तो भी शराबबंदी लागू रहेगी"
सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से शराबबंदी के पक्ष में है और भाजपा की सरकार आई तो भी शराबबंदी लागू रहेगी। दरअसल, जीतन राम मांझी ने कहा था कि बिहार में हमारी सरकार आती है तो शराबबंदी कानून खत्म कर देंगे। जीतन राम मांझी ने कहा कि मद्य निषेध पर नीतीश सरकार ये दावा करती है कि इनको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए लेकिन बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल है। शराबबंदी मामले में जो बंदी हैं उनमें 80 % दलित हैं जो एक पैग पीकर शाम में घर जाता है। वैसे लोगों को इन्होंने जेल में बंद कर रखा है। 500 कमाने वाला 2000 और 3000 कहां से देगा, इसलिए वह जेल चला जाता है। उन्होंने आगे कहा, "मेरी सरकार आएगी तो हमलोग या तो गुजरात की तर्ज पर लागू करेंगे या यूं ही छोड़ देंगे।" वहीं, बीजेपी ने मांझी के बयान का विरोध किया है।