'नीतीश BJP पर थूकने भी नहीं जाएंगे', ललन सिंह के इस बयान पर बोले सम्राट चौधरी- 'बीजेपी की कृपा से नीतीश बने मुख्यमंत्री'

Thursday, Sep 28, 2023-04:52 PM (IST)

पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अब बीजेपी पर थूकने भी नहीं जाएंगे। ललन सिंह के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को कोई पूछने नहीं जाता हैं, नीतीश कुमार पलटू कुमार है और यह बात साबित हो गई है।

'बीजेपी की कृपा से ही नीतीश बने मुख्यमंत्री'
सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार को पलटू राम कहा था और यह बात सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार की उत्पत्ति बीजेपी से हुई है और बीजेपी की कृपा से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी पर कभी कोई कृपा नहीं रही है और नीतीश कुमार को भाजपा अपनाने नहीं जा रही है। दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है। अब इन्हीं खबरों को लेकर जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान दिया है।

ललन सिंह ने कहा, "भाजपा का काम भ्रम फैलाना है। मीडिया में रोज चलता है कि नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकियां बढ़ रही है। भाजपा देखने के लायक भी पार्टी नहीं है। भाजपा का अस्तित्व क्या है? भाजपा ने देश की जनता से जो वादा किया उसमें कौन सा वादा पूरा किया?" उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी बीजेपी की तरफ देखने वाले नहीं हैं। बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसकी तरफ देखकर कोई थूकना भी नहीं चाहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static