Samastipur National Youth Festival 2025: राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत विज्ञान मेला का हुआ आयोजन, समस्तीपुर की टीम "टेकविजनरी" ने प्राप्त किया सहभागिता प्रमाण पत्र

Thursday, Jan 23, 2025-06:43 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 (Samastipur National Youth Festival 2025) के तहत आयोजित विज्ञान मेले में संस्थान की टीम "टेकविजनरी" को उनके अभिनव प्रोजेक्ट 'एंटी-स्लीपग्लासेस और ऑटोब्रेक सिस्टम' के लिए समस्तीपुर के जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और ड्राइविंग के दौरान नींद की समस्या से निपटना था।

 

युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए एक प्रेरणा का कार्य

टीम ने इस प्रोजेक्ट को पेश करते हुए उसे अत्यंत प्रभावी और पेशेवर तरीके से प्रस्तुत किया। उनके विचारशील दृष्टिकोण और तकनीकी नवाचार ने जजों और दर्शकों से सराहना प्राप्त की। इस प्रोजेक्ट में एक विशेष प्रणाली का उपयोग किया गया, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और उनकी रचनात्मकता, समर्पण और मेहनत की सराहना की। इस सफलता ने न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए एक प्रेरणा का कार्य किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static