Holi 2025: होली पर्व पर घर जाने वालों के लिए Good News, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चलाई जायेगी छह स्पेशल ट्रेनें
Friday, Mar 07, 2025-03:10 PM (IST)

Holi Special Train 2025: बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए छह होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यहां देखें रूट चार्ट
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह ट्रेन मंडल के रक्सौल एवं जयनगर समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों से चलाई जाएगी।गाड़ी संख्या- 03043 /03044 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन झाझा -बरौनी-समस्तीपुर- दरभंगा एवं सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या-03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 08 मार्च को हावड़ा से 11 बजे रात्रि मे खुलकर अगले दिन 4.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी। वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल गाड़ी 09 मार्च को रक्सौल से शाम 5.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या- 03045 /03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा एवं सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी। 03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10 एवं 13 मार्च को हावड़ा से 11.00 बजे रात्रि मे चलेगी और अगले दिन 4.10 बजे रक्सौल स्टेशन पहुँचेगी । वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 11 एवं 14 मार्च को रक्सौल से 5.30 बजे शाम खुलेगी और अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुँचेगी ।इसके साथ ही 03187/ 03188 कोलकाता -जयनगर- कोलकाता होली स्पेशल गाड़ी झाझा - किउल- बरौनी एवं समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।
सूत्रों ने बताया कि 03187 कोलकाता -जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 07 मार्च को कोलकाता से 11.55 बजे रात्रि खुलकर अगले दिन 1.50 बजे दिन मे जयनगर पहुँचेगी।वापसी में 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 08 मार्च को जयनगर से 3.00 बजे दिन मे खुलकर अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।