बिहार में 104 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन, तबादले के बाद केस फाइलें नहीं सौंपने पर लिया एक्शन

Wednesday, Jan 22, 2025-08:42 AM (IST)

मोतिहारी: बिहार पुलिस ने तबादले के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। इसके कारण 990 मामलों की जांच में बाधा आ रही है। 

24 घंटे के भीतर  केस फाइल सौंपने का दिया अल्टीमेटम
पूर्वी चंपारण में पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, "सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी...जिससे 990 मामलों की जांच प्रभावित हुई। उनके वेतन रोक दिए गए हैं...और सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा गया है।" 

990 मामलों में जांच अधर में लटकी
जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि 990 मामलों में जांच अधर में लटकी हुई है, क्योंकि तत्कालीन 104 जांच अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया और उन्होंने अपने रिलीवर को फाइलें नहीं सौंपी। इससे पहले गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर उनके स्थानांतरण के बाद भी केस फाइल अपने रिलीवर को नहीं सौंपने के लिए केस दर्ज किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static