संकल्प यात्रा में मिल रहे समर्थन को लेकर सहनी ने जताया आभार, कहा- मेरी प्राथमिकता लोकसभा सीट नहीं, निषाद आरक्षण

Thursday, Aug 24, 2023-06:49 PM (IST)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि कल (बुधवार)  को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा का पहला चरण कल समस्तीपुर में समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि अब तक पहले चरण में 10 लाख लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य और आरक्षण के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है।

'मधुबनी से यात्रा के दूसरे चरण की होगी शुरुआत'
पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहनी ने पहले चरण की यात्रा में मिल रहे समर्थन खासकर युवाओं के मिल रहे समर्थन को लेकर आभार जताते हुए कहा कि कल से मधुबनी से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि 1.50 करोड़ लोगों को संकल्पित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त से पटना से अन्य कार्यकर्ता भी गांव -गांव जाएंगे जहां लोगों को आरक्षण के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। सहनी ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आज बिहार में नीतीश कुमार फैक्टर नहीं रह गए है बल्कि मुकेश सहनी फैक्टर बन गए हैं। नीतीश कुमार फैक्टर को काटने के लिए सम्राट चौधरी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष  बनाया गया लेकिन भाजपा ने आनन फानन में चौधरी को नेता प्रतिपक्ष से हटाकर हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया।

'60 सीटों पर जीत-हार तय करेंगे निषाद'
सहनी ने हरि सहनी को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया था कि निषाद आरक्षण के लिए संघर्ष करेंगे, अब इस संकल्प को उन्हें याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मात्र एक निषाद को सम्मान दिया है, अभी भी बिहार, यूपी और झारखंड के निषाद आरक्षण का इंतजार कर रहे हैं। पत्रकारों के लोकसभा की तैयारी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि  मेरी प्राथमिकता लोक सभा सीट नहीं, निषाद आरक्षण है। अगर प्रधानमंत्री निषाद को आरक्षण की घोषणा करते हैं, और एक सीट भी नहीं देते हैं तो कोई परवाह नहीं। सहनी ने साफ लहजे में कहा कि यूपी , बिहार और झारखंड में 60 सीटों पर निषाद हार जीत तय करते हैं और जो हमारी बात सुनेंगे, उसकी बात हम भी सुनेंगे। इस प्रेस वार्ता में  राष्ट्रीय सचिव ब्रजकिशोर सिंह (पूर्व आईपीएस), वीआईपी युवा के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान और राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static