VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने गृह आवास पर परिवार के साथ मनाई "छठ पूजा"
Monday, Oct 31, 2022-02:04 PM (IST)

पटना: 4 दिनों तक चलने वाली लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का सोमवार की सुबह और घी के साथ समापन हो गया। छठ पूजा को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।
पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को अपने गृह आवास दरभंगा स्थित सुपौल बिरौल में मनाया। उन्होंने सपरिवार अस्ताचलगामी सूर्य को संध्या व सुबह का अर्ध्य देकर आराधना की।
वहीं इस मौके पर मुकेश साहनी का पूरा परिवार उपस्थित था। मुकेश सहनी ने छठ पूजा पर हर किसी के लिए सुख समृद्धि की कामना की।