साध्वी निरंजन ज्योति का 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना, कहा- सनातन धर्म कोई कपूर की पुड़िया नहीं, जो कोई उड़ा दे
Sunday, Sep 17, 2023-06:03 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह लोग जानबूझकर सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। सनातन धर्म पर टिप्पणी और बयान करने वाले मिट गए और इंडिया गठबंधन के लोग ऐसी ही मानसिकता को लेकर चल रहे हैं। सनातन धर्म कोई कपूर की पुड़िया नहीं है, जो कोई उड़ा दे। इसको मिटाने वाले खुद मिट गए।
'सतानत पर टिप्पणी करने वाले खुद मिट गए'
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले में निषाद समाज के एक कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए भारत सरकार की खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग राज्य विभाग की मंत्री निरंजन ज्योति पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कोई कपूर की पुड़िया नहीं है, जो कोई उड़ा दे। सतानत धर्म पर टिप्पणी करने वाले और बोलने वाले खुद उड़ गए है। यह पहले से प्रमाणित है,सनातन धर्म को मिटाने जो आया वो खुद मिट गया। पीएम मोदी के कार्य और दुनिया भर में बढ़ता हुए कद को लेकर ये लोग डर गए हैं। जिस सनातन को रावण और कंस जैसे अधर्मी नहीं मिटा सके, वह सनातन विपक्षी नेताओं के करने से भी कभी खत्म नहीं हो सकता है।
'शिक्षा मंत्री ने सनातन के खिलाफ जो बयान दिया है, वह गलत'
साध्वी निरंजन ज्योति ने शिक्षा मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ जो बयान दिया गया है, वह गलत है। रामचरितमानस का खंडन करना मतलब गरीबों का खंडन करना है। मैं निषाद समाज से अपील करूंगी कि ऐसे नेताओं का पुरजोर विरोध करें। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू यह मिथिला की धरती है, जनता को जवाब देना होगा ऐसे में नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।