VIDEO: ''रन फॉर नशा मुक्त बिहार'' मैराथन, साइना नेहवाल ने युवाओं का बढ़ाया हौसला, बोलीं- Thank You पटना
Sunday, Dec 01, 2024-03:53 PM (IST)
Patna News: पटना के गांधी मैदान में बिहार आबकारी एवं निषेध विभाग ने 'नशा मुक्त बिहार' बनाने को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ( Saina Nehwal ) ने शिरकत की। साइना नेहवाल ने झंडा दिखाकर इस मैराथन की शुरूआत की। इस मौके पर साइना नेहवाल ने कहा, हम जितने फिट रहेंगे, देश के लिए उतना ही बेहतर होगा।