RJD की महिला विधायक के घर से 5 लाख रूपए की चोरी, तीन नौकर गिरफ्तार
9/13/2021 11:23:17 AM

नवादाः बिहार में चोरी, लूट, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में नवादा से राजद विधायक विभा देवी के घर से पांच लाख रूपए चोरी का मामला सामना आया है। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कोई और नहीं, घर में काम करने वाले नौकर ही निकले। पुलिस ने इस मामले में 3 नौकरों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा इंग्लिश गांव का है और लगभग 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब विधायक को घर में रखे पैसों की जरूरत पड़ी। इसके बाद उन्हें कुछ रिश्तेदारों पर ही शक हुआ, लेकिन जब प्राथमिकी दर्ज करवाई गई तो पुलिस ने जांच के बाद घर के तीन नौकरों को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन नौकरों के पास से कुल तैतीस हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने एक और नौकर की संलिप्तता बताई है, लेकिन वह अभी घर से फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस तीनों नौकरों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

मुंगेर में भाकपा माओवादी का उग्रवादी नरेश कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय थी तलाश