VIDEO: सीएसपी संचालक विपिन कुमार से हुई 2.39 लाख रुपये की लूट का खुलासा, हथियार बरामद
Monday, Sep 15, 2025-03:43 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक विपिन कुमार से हुई 2.39 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट की रकम का कुछ हिस्सा, लूट में इस्तेमाल बाइक और हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस लूट कांड में 7 अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था। ये खासतौर पर एक खास तरह के कारोबार को टार्गेट करते थे...

