Crime in Bihar...मुर्गा व्यवसायी से रुपयों से भरा बैग छीन भागे अपराधी, चाकू मारकर किया घायल
Tuesday, Jan 11, 2022-03:59 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौख अपराधी आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले का है, जहां सशस्त्र अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसाई को चाकू मारकर 2.30 लाख रुपए की राशि लूट ली।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नगरा आउट पोस्ट क्षेत्र के कटेसर रसूलपुर गांव की है। इस संबंध में पीड़ित मुर्गा व्यवसाई रजनीश कुमार सिंह ने पुलिस के समक्ष दिए गए आवेदन में कहा है कि वह सोमवार को अपने घर से कटेसर स्थित बैंक के समीप से जीएसबंगरा गांव होते हुए मोटरसाइकिल से जलालपुर स्थित बैंक में राशि जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल को आगे से आकर घेर लिया।
आवेदन में कहा गया है कि इसके बाद अपराधी उनसे रुपए छीनने लगे जिसका विरोध करने पर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी झोला लेकर भाग निकले। घायलावस्था में वह जलालपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में बनेगा माता जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश ने खुद साझा किया डिजाइन ।। Janaki Temple in Bihar
