मिशन-2025 को साकार करने में प्रदेश के युवा वर्ग की भूमिका बेहद अहम होगी: उमेश कुशवाहा

Thursday, Dec 26, 2024-11:06 AM (IST)

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (JDU) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225' को साकार करने में प्रदेश के युवा वर्ग की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। 

जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने बुधवार को जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने युवा प्रकोष्ठ के सभी नव-मनोनीत जिला अध्यक्षों के उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मिशन-2025 और लक्ष्य-225' को साकार करने में प्रदेश के युवा वर्ग की भूमिका बेहद अहम होने वाली है।

कुशवाहा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जदयू का युवा प्रकोष्ठ नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ पार्टी को सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static