मुजफ्फरपुर में लूट की बड़ी वारदात, फ्लिपकार्ट कार्यालय में लाखों की नकदी उड़ा डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली

Monday, Jan 20, 2025-11:09 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में बदमाशों का आतंक जारी है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहां बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के कार्यालय में घुसकर लाखों रूपए लूटकर एक डिलिवरी ब्वॉय को गोली मार मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर के खबड़ा इलाके का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब सवा नौ बजे के करीब हथियारबंद नौ बदमाश  ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय घुसे। बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियोे को बंधक बनाकर कैश काउंटर से 4 लाख 93 हजार रुपये लूटे। लूट के दौरान खतरे का सायरन बजने लगा। जिससे खतरे का सायरन बजने पर अपराधियों ने कंपनी के डिलिवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा के सिर पर गोली मार दी। वारदात को अंजाम दे सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कर्मियोे से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाल आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static